Hindi News

indianarrative

आर्यन खान के इंटरनेशनल ड्रग्स रैक्ट से लिंक? शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ पर छापा मारने की तैयारी में एनसीबी!

आर्यन खान के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से लिंक?

शाहरुख खान को डर है कि उनके बेटे आर्यन का हस्र संजय दत्त जैसा न हो जाए। संजय दत्त को मुंबई पुलिस ने एके 47 रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। संजय दत्त काफी समय तक जेल में रहे और सजा काटने के बाद जेल से बाहर आए थे। संजय दत्त पर आतंकी दाउद से संपर्क रखने का आरोप था। आर्यन खान के लिंक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से है। ड्रग रैकेट का लिंक आतंकियों से कहीं न कहीं जरूर रहता है।

एनसीबी की कस्टडी में आर्यन ने अगर मुंह खोल दिया तो शाहरुख दुनिया को चेहरा दिखाने के काबिल नहीं बचेंगे। वैसे भी शाहरुख काफी जहालत उठा चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आर्यन के ड्रग लेने की जानकारी शाहरुख और गौरी दोनों को ही है। शाहरुख ने अगर पहले से आर्यन को काबू में रखा होता तो शायद आज ये दिन देखने को ही नहीं मिलते।

सोर्सेज का तो यह भी कहना है कि आर्यन खान ने मन्नत में ड्रग्स रखे जाने की जानकारी एनसीबी को दी है। इसी आधार पर एनसीबी ने ‘मन्नत’ की तलाशी लेने की तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि शाहरुख के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में एनसीबी से यह वचन लेने की कोशिश जरूर की है कि आर्यन के मामले में मन्नत पर छापा नहीं मारा जाएगा।

ध्यान रहे, सोमवार को आर्यन खान की जमानत के लिए वकील सतीश मानशिंदे बहुत मेहनत की थी, लेकिन एनसीबी के तर्कों के आगे उनकी एक नहीं चली। एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि आर्यन खान के लिंक इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से होसकते हैं। इसकी जांच और पूछताछ जरूरी है। शुरुआती जांच में आर्यन खान उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के मोबाइल फोन से संदिग्ध डिटेल्स मिली हैं।

आर्यन और उनके दोस्तों  के फोन कॉल्स की डिटेल और फोटोज की सत्यता की जांच-परख भी करनी है। एनसीबी चाहता है कि आर्यन खान और उनके दोस्तों को ड्रग्स सप्लाई करने वाला गैंग  कौन है, ये लोग इस गैंग के संपर्क में कैसे आए। इसके अलावा और कौन-कौन लोग ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं। एनसीबी की ओर से यह भी कहा गया कि आर्यन खान के वॉट्सऐप चैट में कई अज्ञात लोगों से भी चैट हैं। ये चैट ड्रग्स के थोक खरीद के बारे में है। इसकी जांच होनी अभी बाकी है।