Hindi News

indianarrative

Baba Mil Gaye: ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने परिसर सील कर CRPF का कड़ा पहरा बैठाया, वाराणसी में गहमागहमी

बाबा मिल गए- नंदी की प्रतीक्षा खत्म

#Baba Mil Gaye बनारस के ज्ञानवापी के सर्वे के आखिरी दिन गहमागहमी बढ़ चुकी है। हिंदु पक्ष का कहना है कि मंदिर के ऊपर बनाई गई मस्जिद का वजूखाना ही ज्ञानवापी यानी ज्ञान कुण्ड है। इसी ज्ञानकुण्ड में आदिदेश्वर महादेव का शिवलिंग है। वजूखाने का पानी कम करने के बाद शिव लिंग की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई गई। हिंदू पक्ष के आग्रह पर कोर्ट ने वजूखाने पर प्रतिबंध लगाकर उसे सील कर दिया है। हिंदूपक्ष की ओर से कहा है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार आज 16 मई तक ही सर्वे करना था, हम कोर्ट से सर्वे का समय बढ़ाने का आग्रह करेंगे। क्यों कि बहुत सारे साक्ष्य ऐसे हैं जो अभी हासिल करने हैं।    

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष के वादी सोहनलाल आर्या ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पानी के अंदर बाबा मिल गए। याचिकाकर्ता सोहनलाल ने कहा कि ज्ञानवापी के अंदर बाबा मिल गए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिसकी नंदी प्रतीक्षा कर रहे थे वो बाबा मिल गए। इस दौरान सोहनलाल ने कहा कि जैसे ही वो दिखे, हर-हर महादेव के नारे लगे, लोग नाचने लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे अन्य मूर्तियों के अवशेष भी मिलेंगे। बाबा कहां मिले, इस सवाल पर सोहन लाल ने कहा- "जिन खोजा तिन पाइंया, गहरे पानी पैठ" और बोले कि इसी से सब समझ लीजिए। हिन्दू पक्ष के सूत्रों के मुताविक आज के सर्वे में शिवलिंग भी मिला है, जो तकरीबन 4फुट का है। बताया जा रहा है कि सर्वे के 1500फोटो लिए गए हैं और 32 GB के 8मेमोरी कार्ड में वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं।

हिंदू पक्ष ने न्यायालय से आग्रह किया था कि जहां शिवलिंग मिला है उस स्थान को संरक्षित किया जाए। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और सीआरपीएफ कमाण्डेंट को आदेश दिया है कि संरक्षित स्थान की सुरक्षा उनका व्यक्तिगत दायित्व होगा। भगवान आदिदेश्वर लिंग मिलने के बाद काशी में हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। हालांकि इतने साफ साक्ष्य मिलने के बावजूद मुस्लिम पक्ष के वकील मानने को तैयार नहीं हैं।