Hindi News

indianarrative

Gyanvapi Case: कौन हैं Swami Avimukteshwaranand? जो ज्ञानवापी में शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर अड़े

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर मंदिर है या मस्जिद? फिलाहल इस मामले पर कोर्ट से फैसला आना बाकी है। इस दौरान साधु संतों के ऐलान ने  प्रशासन की मुसीबतों को बढ़ा दी है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि  ज्ञानवापी मस्जिद में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती वहां पूजा करने के लिए अड़ गए हैं।

बता दें, शनिवार को ज्ञानवापी जाने से पहले अविमुक्तेश्वरानंद के मठ को वाराणसी पुलिस ने घेर लिया था और उन्हें नजरबंद कर दिया था। इसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पूजा उनका अधिकार है और जबतक वे ज्ञानवापी में पूजा नहीं कर लेते, भोजन नहीं ग्रहण करेंगे। इसके बाद वे मठ के दरवाजे पर ही अनशन पर बैठ गए।

कौन हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद?

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य हैं। अविमुक्तेश्वरानंद का मूलनाम उमाशंकर है। प्रतापगढ़ में प्राथमिक शिक्षा के बाद वे गुजरात चले गए थे। गुजरात में उन्होंने संस्कृत की शिक्षा भी ली थी। पढ़ाई के बाद अविमुक्तेश्वरा नंद को शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वाराणसी में मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सनातन धर्म के ध्वज को हटाने के विरोध में हजारों लोगों के साथ रैली निकालकर ध्वज को स्थापित भी किया था।

गौरतलब है इससे पहले भी अविमुक्तेश्वरानंद चर्चा में रहे थे। जब वह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बीच वह साई बाबा की मूर्ति देखकर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि श्रीराम के मंदिर में साईं का क्या काम। उन्होंने कहा था कि आपको साईं की पूजा करनी है तो फिर राम और कृष्ण की क्या जरूरत है। इस दौरान दर्शन के लिए बुलाने वाले एक शिष्य को उन्होंने फटकार भी लगाई थी और कहा था कि क्या अब हम साईं के दर्शन करेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि जबतक मंदिर से साईं की प्रतिमा नहीं हटाई जाएगी,मैं मंदिर में प्रवेश नहीं करूंगा। इसके बाद साईं की प्रतिमा को हटा दिया गया था।