Hindi News

indianarrative

Nupur Sharma का समर्थन करना फिर पड़ा भारी, मध्य प्रदेश के आगर में बजरंग दल के नेता को घेर कर हमला

समर्थकों पर फिर से हमला

बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान का मामाला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं देखा जाए तो नुपुर शर्मा का समर्थन करने वालों पर भी लगाता हमले हो रहे हैं। राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नुपूर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमला किया गया है। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया है। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कब हुई घटना 

घटना बीते दिन आगर में उज्जैन रोड पर रॉयल ढाबे के पास की है। बजरंगदल का नेता आयुष बाइक से आगर जा रहा था। टोल नाके पर पहले से मौजूद अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने आयुष को घेर लिया। इस के बाद इन लोगों ने पूछा कि तुमने नूपुर शर्मा पर बाइट दी थी, जैसे ही आयुष ने कहा हां, वैसे ही उन सभी ने उस पर हमला शुरु कर दिया। हमलावरों के हाथ में टायर खोलने के औजार और चाकू थे। 

पुलिस विभाग में हड़कंप

वारदात  की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, औऱ जिले में घेराबंदी कर दो आरोपियों अब्बू एवं अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बाकी की तलाश जारी है।

धारदार हथियारों से किया हमला

आगर मालवा कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जेजुरिक ने बजरंगदल के नेता पर हमले की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जल्दी ही बाकी आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय और फिर थाने का घेराव किया गया। वे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।