Hindi News

indianarrative

Apex मीटिंग में BCCI ने लिए कई बड़े फैसले,अब संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी खेल सकेंगे T20 मैच!

BCCI की सालाना बैठक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एपेक्स काउंसिल मीटिंग में कई फैसले लिए हैं। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इस बार एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेंगी। साथ ही इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 लीग में खेलने के लिए संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

BCCI की होने वाली सालाना एपेक्स मीटिंग में बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए हैं। मुंबई में BCCI की सालाना मीटिंग हुई,जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। भारतीय क्रिकेट की पुरुष और महिला दोनों ही टीम इस बार आयोजित होने वाली एशियन गेम्स का हिस्सा बनेगी। इसके साथ ही बोर्ट ने निर्णय लेते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय T20 के लिए एक खास पॉलिसी तैयार करेगी। और इस पॉलिसी के तहत ऐसे खिलाड़ी जो सन्यास ले चुके हैं,उन्हें भी टी20 का हिस्सा बनाया जाएगा।

चीन में होगा एशियन गेम्स 2023

बीसीसीआई के मुताबिक चीन में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स 2023 में भारत के पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी।इसके लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को मद्देनजर रखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स एशियन गेम्स के लिए मेंस की बी टीम का सेलेक्शन करेंगे। एशियन गेम्स में वो खिलाड़ी खेलेंगे जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे।