प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे के वक्त सुरक्षा में हुई चूक पर जहां एक तरफ गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं दूसरी तरफ ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने की गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 7 जनवरी को सुनवाई करेगी। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) क्रांतिकारियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी सड़क पर लगे पीएम मोदी का पोस्टर फाड़ते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी की सुरक्षा से साजिश के नए सबूत, फिरोज़पुर में पीएम के पोस्टर फाड़ने का वीडियो #PMModi #Punjab @SachinArorra @ravindrak2000
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/H69jdJ1nBk— Zee News (@ZeeNews) January 6, 2022
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: किसी बुरी नजर ने बिछाया आपके घर पर दुखों का जाल तो 'धूप' के इस्तेमाल से ऐसे करें बाहर
इस वीडियो ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सीएम चरणजीत चन्नी के दावे की पोल खोल दी है। ऐसे में कई सवाल उठने लगे है?
पीएम का रूट जानबूझकर लीक किया गया ?
पीएम के पहुंचने से पहले रास्ता कैसे ब्लॉक हुआ ?
प्रदर्शनकारियों को कैसे पता चला पीएम यहीं से गुज़रेंगे ?
पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोक क्यों नहीं पाई ?
पीएम के काफिले को झूठा क्लीयरेंस क्यों दिया ?
Con Propaganda against No Crowd at PM Rally in Ferozepur, Punjab is pure unadulterated Bullcr@p.
Here is the video busting the Con propaganda
Video via @MediaHarshVT #IndiawithModi pic.twitter.com/7XkDSTVR78— Suresh Nakhua ( सुरेश नाखुआ )🇮🇳 (@SureshNakhua) January 5, 2022
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav को सपने में दिखे 'श्रीकृष्ण', जानें स्वप्न शास्त्र के अनुसार क्या है इसका मतलब?
पंजाब सरकार ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। समिति में रिटायर्ड जज मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे। कमेटी 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को बीजेपी ने बेहद गंभीर बताया है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी काफी सख्त है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब ये कोई नहीं जानता की पीएम का काफिला कहां से गुजरेगा?, इसकी जानकारी केवल सुरक्षा बलों को ही जानकारी होती है, लेकिन वहां फ्लाईओवर पर लोग क्या कर रहे थे?