Hindi News

indianarrative

Bihar में लालू के लौटने से नीतीश सरकार पर खतरा! पहली सभा में बोले- हम काहे गोली मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे

Bihar में लालू के लौटने से नीतीश सरकार पर खतरा

लालू यादव 6 साल के बाद बिहार की राजनीति में लौट आए हैं। बुधवार को उन्होंने चुनावी रैली की जिसमें वो नीतीश कुमार पर खुब बरसे। लालू यादव ने मुंगेर जिले के तारापुर में चुनावी सभा की। उनके पहुंचते ही समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थकों की भीड़ के बीच लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

लालू प्रसाद ने कहा कि, नीतीश कुमार जल्दी ही मिट्टी में मिल जाएंगे। लालू ने अपने खास अंदाज में कहा कि “कोई ऐन्ने खींचता है, तो कोई ओन्ने खींचता है। सब दिन कहते थे बीजेपी में नहीं जाएंगे। तब हम सीएम बना दिए, अब देख लीजिए हालात, तेजस्वी यादव तो सीएम बन गया था, लेकिन ऐन मौके पर नीतीश ने गड़बड़ी कर दी। हमने नीतीश को तिलक लगाया, लेकिन वो काम के नहीं निकले।

वहीं, नीतीश कुमार के गोली मारने वाले बयान पर भी लालू ने पलटवार किया। कहा, 'हम काहे गोली मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे।' दरअसल, सोमवार को न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में लालू ने कहा था कि तेजस्वी ने अकेले सबकी हवा निकाल दी है। बाकी जो बचा है उसका विसर्जन करने हम आ गए हैं। लालू के इसी बयान पर नीतीश ने मीडिया से कहा था, 'चाहे तो गोली मरवा दें। इसके अलावा वे कुछ नहीं कर सकते हैं।'

CM पर निशाना साधते हुए RJD सुप्रीमो ने कहा कि मैं विसर्जन करने आया हूं। तेजस्वी ने कचूमर निकाल दिया है। सभी लोग एकजुट होकर वोट कीजिए। बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। यहां बेरोजगारी है। नीतीश कुमार डर गए हैं। लालू प्रसाद ने कहा कि हमने कभी सांप्रदायिकता से समझौता नहीं किया हैं, लेकिन नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। लालु ने कहा तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने CM बना दिया था। लेकिन नीतीश कुमार ने धोखे से सरकार बना ली है। उन्होंने कहा- उस वक़्त मैं जेल में था, इस वजह से ऐसा हुआ अगर मैं बाहर रहता तो ऐसा नहीं हो पाता।

लालू प्रसाद ने शराब बंदी पर चुटकी ली, और कहा कि बिहार में चूहा शराब पी लेता है। नीतीश ने कहा था कि विशेष दर्जा दिलाने वाले का साथ देंगे। बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। नीतीश कहते थे कि मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन BJP के साथ नहीं जाऊंगा। आज उनकी गोद में बैठे हुए हैं।