Hindi News

indianarrative

कांग्रेस के किले में ‘कैप्टन’ ठोंकेगे आखिरी कील, BJP के साथ पंजाब में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Punjab में BJP के लिए कप्तानी करेंगे अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और अमरिंदर सिंह के बीच डील पक्की हो गई है।  राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) बीजेपी  के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है और दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर मुहर लगा दी है। 

केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज शुक्रवार को दिल्ली में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आज हुई इस वार्ता के बाद मैं यह कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।

दोनों के बीच अभी सीटों को लेकर बात नहीं बनी है। सीटों को लेकर फाइनल डिसिजन गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद होगी। केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावात ने कहा, ‘7 दौर की बातचीत के बाद, आज मैं कन्फर्म करता हूं कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट बंटवारे जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी।’

वहीं केप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- 'हम ज़रूर जीतेंगे। हम 101% चुनाव जीतने जा रहे हैं। जब भी सीटों का बंटवारा होगा, विनेबिलिटी सबसे बड़ा और एकलौता फैक्टर होगा उसके बीच में सीट वाइस डिस्कशन होगा और सीटों का समझौता होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि चन्नी ने जो घोषणाएं की हैं उनको जमीन पर उतरने में वक्त लगता है। 4 महीने से लेकर डेढ़ साल तक, अभी उन्होंने चीफ मिनिस्टरशिप संभाली नहीं तो उन्हें कुछ ज़्यादा पता नहीं है।

मालूम हो की कैप्टन ने सितंबर में कांग्रेस के इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी इनमें से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 35 सीटें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के लिए छोड़ी जाएंगी।  

यह भी पढ़ें- 'फूहड़पन' पर उतरे Congress के नेता, MLA ने कहा- 'रेप रोक न सको तो लेटकर मजे लो', गिरफ्तारी की उठी मांग