Hindi News

indianarrative

15 से 18 साल के बच्चों का Vaccination शुरू- फटाफट ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

आज से देशभर में 15-18 साल के बच्चों का Vaccination शुरू

कोरोना के खिलाफ जंग में अब बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। देशभर में सोमवार से 15से 18साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं साथ ही नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के भी मामले तेजी से मिल रहे हैं। ऐसे में बच्चों का टीकाकरण बेहद ही जरूर हो गया था। जिसे देखते हुए सरकार ने इन एज ग्रुप के बच्चों के टीकाकरण की अनुमति दे दी है। वहीं, आने वाली दिनों में कई और कंपनियों के वैक्सीन को मिल सकती है। फिलहाल कई कंपनियां ट्रायल पर चल रही हैं। एक हफ्ते पहले ही प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए बताया था कि 15से 18साल के बच्चों का टीकाकरण 3जनवरी 2021से शुरू हो रहा है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कमजोर प्रतिरक्षा वाले 60साल से अधिक उम्र के लोगों को भी तीसरी वैक्सीन के तौर पर प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी, जिसकी शुरूआत 10जनवरी से हो रही है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 25 हजार से ज्यादा मामले, इतने रज्यों में फैला Omicron

बच्चों के टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया है, कि इस श्रेणी के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोवैक्सीन की अतिरिक्त डोज भी मुहैया कराई जाएंगी। बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 1जनवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वह चाहें तो आज से सीधे टीकाकरण केंद्र जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए Haryana में लगा 'मिनी लॉकडाउन', देखें क्या खुला और क्या बंद?

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले सरकार की कोविन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

यहां बच्चों का नाम, उम्र सहित सभी जरूरी जानकारी दें।

रजिस्ट्रेशन होते ही मोबाइल पर एक OTP आएगा।

इसके बाद उसे दर्ज कर आगे बढ़ें।

फिर आप जहां रहते हैं वहां का पिन कोड डालें।

इसके बाद टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट सामने दिखाई देने लगेगी।

तारीख और समय का चयन करते हुए स्लॉट बुक कर लें।

आखिर में फोन पर एक मैसेज आएगा।