Hindi News

indianarrative

China में कोरोना से हाहाकार, 30 हजार के पार हुए केस लेकिन मंजूर नहीं लॉकडाउन

Coronavirus in China

चीन (China) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट के हालात बनते दिखाई दे रहे। यहां जिस रफ्तर कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, उसने दूसरे देशों को डरा दिया है। यहां नवंबर में कोरोना के केसों में अचानक से उछाल देखने को मिला है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक 1 नवंबर को महज 2878 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जबकि वुहान में 2019 में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में आए कोरोना के केस 23 नवंबर को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।

ऐसे में अब चीन में सरकार के सख्त कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन अब तेज हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोग कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के खिलाफ सड़कों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। शंघाई की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। चीनी अधिकारियों ने ‘कोविड प्रतिबंधों के कारण मौतों’ के आरोपों को खारिज किया है। उरुमकी के अधिकारियों ने शुक्रवार देर रात एक असामान्य माफी जारी की थी। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में प्रदर्शनकारी सड़कों पर ‘शी जिनपिंग (Xi JinPing) , पद छोड़ो’ और ‘कम्युनिस्ट पार्टी, पद छोड़ो’ जैसे नारे लगाते हुए सुना गया। कुछ लोगों ने सफेद बैनर के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया जबकि अन्य ने उरुमकी आग में मारे गए लोगों के लिए मोमबत्तियां जलाईं और फूल रखे।

ये भी पढ़े:Xi Jinping के चलते जल उठा China! भारी मात्रा में प्रदर्शन, लोगों ने कहा- कुर्सी छोड़ो

कोविड पॉलिसी नहीं हटेगी जीरो

चीन में इस तरह के विरोध प्रदर्शन बिल्कुल भी सामान्य नहीं हैं, जहां सरकार या राष्ट्रपति की आलोचना के लिए कड़ी सजा दी जा सकती है। लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने जीरो-कोविड पॉलिसी के प्रति बढ़ते असंतोष को समझने में गलती की। शी जिनपिंग की बेहद सख्त जीरो कोविड पॉलिसी को शुरू से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही उन्होंने कहा था कि इस हटाया नहीं जाएगा।

चीन में 30 हजार के पार कोरोना केस

शंघाई में एक प्रदर्शनकारी ने बीबीसी को बताया कि वह सड़कों पर लोगों को देखकर ‘हैरान और उत्साहित’ महसूस कर रहा था। उसने कहा कि वह पहली बार चीन में इतने बड़े पैमाने पर अंसतोष देख रहा है। उसने कहा कि लॉकडाउन ने उसे ‘उदास, नाराज और निराश’ कर दिया है क्योंकि वह अपनी बीमार मां को देख नहीं पा रहा है, जो कैंसर का इलाज करा रही हैं। शनिवार को चीन में 34,398 कोरोना केस सामने आए। शुक्रवार को यह आंकड़ा 31,928 था जो संक्रमण के मामलों में आए हालिया उछाल को दिखाता है।