Hindi News

indianarrative

महंगाई की मार, 9 साल में सबसे महंगी CNG, जानिए किमत में कितनी हुई बढ़ोतरी

महंगाई की मार, 9 साल में सबसे महंगी CNG

आम लोगों को एक और महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल, गैस के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। देश के बड़े शहरों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी  इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड  CNG और PNG के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। साल 2012 के बाद CNG कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार से दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2।28 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 2।55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई।

पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में 43.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमत शुक्रवार से ही प्रभावी हो गईं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1736।50 रुपये हो गई है। इससे पहले इसके दाम 1693 रुपये थे। एक सितंबर को वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में 75 रुपये की वृद्धि की गई थी।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत में करीब 62 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां CNG और PNG के दाम बढ़ाएंगी। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के बाद नेचुरल गैस के दाम नए शिखर पर पहुंच गए है। इसीलिए घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ गई है। सरकार हर छह महीने में गैस की कीमतों की समीक्षा कर दाम तय करती है। नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से फर्टिलाइजर यानी खाद बनाने वाली कंपनियों की लागत भी बढ़ती है। क्योंकि, ये कंपनियां खाद बनाने में नेचुरल गैस का इस्तेमाल करती है। हालांकि, सरक सरकार इसके लिए सब्सिडी देती है इसलिए इसके दाम में बढ़ोतरी होने के आसार नहीं हैं।