Hindi News

indianarrative

Coron Updates: फिर से डरा रही है कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 1590 नए मामलों की पुष्टि

कोरोना के 1590 नए मामलों की पुष्टि

Coron Updates: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID-19) धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 1590 कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह साल 2023 के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बीते नवंबर के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार अब देशभर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गई है। कुल एक्टिव मरीज बढ़कर 8601 हो गए हैं। दूसरी तरफ कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। यह बढ़कर 1.33% पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में देश में 1,19,560 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

ये भी पढ़े: Corona Virus के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, 10 बार म्यूटेशन के बाद चुका है बेहद खतरनाक

तेजी से बढ़ रहे मामले

आंकड़ों पर नजर डाले तो कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जहां बीते दिनों देश में 1249 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं गुरुवार को 1300 तो बुधवार को 1134 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा देश में कोरोना से बीते 24 घंटे में छह मौतें भी दर्ज की गई हैं। इसमें तीन मौतें महाराष्ट्र में हुइ्र हैं। इसके अलावा कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मौत रिकॉर्ड की गई है। देश में अब कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 530824 पहुंच गया है।