Hindi News

indianarrative

Delhi Metro में सफर करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी, DMRC देगी नकद राशि का इनाम, बस करना होगा ये काम…

Courtesy Google

अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करती है, तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) आपको इनाम देने की तैयारी कर रहा है। दिल्ली मेट्रो ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 'एक नारा' और 'कविता लेखन' प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के तहत महिलाओं को 14 मार्च तक 'एक सशक्त कल के लिए आज लैंगिक समानता' विषय पर नारा या कविता लिखकर डीएमआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा। इस प्रतियोगिता में विजेताओं का ऐलान 25 मार्च को किया जाएगा। विजेता महिलाओं को नकद राशि के तौर पर इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की आसमा ने सिर झुकाकर किया पीएम मोदी का धन्यवाद, यूक्रेन संकट से बचाने पर बोलीं- 'भारत को मेरा शत्-शत् प्रणाम'

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों की मानें तो इस नारा और कविता लेखन प्रतियोगिता में मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं और युवतियां अपने अनुभव को कविता के रूप में ढाल कर हमें भेज सकती हैं। आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली मेट्रो में सबसे आगे का डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होता है। इससे बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं आरक्षित डिब्बे का फायदा उठाती हैं। इसके साथ ही आरक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाने की बात चल रही है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान को अमेरिका की नसीहत- 'PM Modi से पंगा लेना भयंकर, पाक के उकसाने पर मिटा सकते है हस्ती'

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कुछ साल पहले ही डीएमआरसी प्रमुख को भेजे गए अपने पत्र में महिलाओं के लिए मेट्रो के 3 डिब्बे आरक्षित करने की मांग कर चुकी हैं। इसमें तर्क दिया गया था कि जिस मेट्रो में 8 कोच होती है, उनमें महिलाओं के लिए 3 कोच आरक्षित करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसी तरह जिस मेट्रो में केवल 6 कोच होते हैं उनमें 3 की जगह, केवल 2 कोच ही महिलाओं के लिए आरक्षित किए जा सकते हैं।