गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के तार आतंकियों से जुड़े हुए है। इसका खुलासा यूपी पुलिस ने किया है। गोरखनाथ पीठ में हमले के दौरान जब अहमद मुर्तजा अब्बासी ने हथियार लहराया तो हड़कंप मच गया। उसने मंदिर के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसवालों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। यहीं नहीं, आसपास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की भी कोशिश की और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए।
Islamic terrorist Murtaza, an IIT Mumbai graduate attacks Gorakhnath temple with chants of Allahu Akbar. Few years ago, I raised concerns over massive ongoing Islamic radicalisation at my alma mater (IIT Bombay) campus. Mob of hundreds used to offer Namaz on top of Hostel 12. 1/7 pic.twitter.com/vjrSvvH8d1
— Vashi Sharma (Team) (@DharmaOfVedas) April 4, 2022
यूपी पुलिस ने हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ की तो आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि आरोपी आतंकी संगठन गजवातुल हिंद से जुड़ा है। एटीएस और पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि हमलावर साजिश के तहत बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था। किसके कहने और किस इरादे से गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करना चाहता था, इस पर जांच एजेंसियां खुलकर नहीं बोल रही हैं। पुलिस को आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच के दौरान कई अहम सुराग लगे हैं।
Muslim terrorist Mohammad Murtaza iit graduate attack on UP Cops at Gorakhapur Gorakhnath temple pic.twitter.com/Nvig5zgs7J
— Rameshwar Sanatani 🇮🇳🕉️ (@RameshwarAryaji) April 4, 2022
बताया जा रहा है कि अब्बासी प्रतिबंधित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को फॉलो करता है। यूट्यूब पर जाकिर को सुनता था। एसटीएफ, एटीएस और पुलिस की टीम ने कुछ वीडियो जब्त भी किए हैं। पेन ड्राइव में भी भड़काऊ वीडियो मिले हैं। मोबाइल फोन में जितने भी नंबर फीड हैं, उनकी जांच की जा रही है। मोबाइल में फीड ज्यादातर नंबर मुंबई के हैं। मुर्तजा की ट्रैवल हिस्ट्री से लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं आतंकी कनेक्शन के आरोपों पर अहमद मुर्तजा के परिजनों का कहना है कि वो बचपन से ही मानसिक रोगी है। पिता मुनीर अहमद अब्बासी किसी भी आतंकी थ्योरी को खारिज कर रहे हैं।