Hindi News

indianarrative

Kedarnath में खैफनाक हादसे का वीडियो, कहीं हेलिकॉप्टर का पंख तो कहीं धुआं-धुआं

Helicopter Crash In Kedarnath Dham Near Rudaprayag

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हेलिकॉप्टर हादसे (Kedarnath Helicopter Crash) का शिकार हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा (Kedarnath Helicopter Crash) हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होंगे PM Modi, इस दिवाली भी नहीं तोड़ेंगे अपनी ये परंपरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया खेद
इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेद जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुडचट्टी में दुर्भाग्यपू्ण हेलिकॉप्टर क्रैश में कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम वहां राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची है। इस घटना के विस्तृत जानकारी के आदेश दिए गए हैं।


पुुलिस के साथ NDRF टीम भी बचाव कार्य में जुटी
वहीं, पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इधर नागिरक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं। मृतकों को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतकों में तीन लोग गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पहली बार महिला पायलट्स के हवाले LCH Prachand की कमान, शुरू हुई तैयारी

चारो ओर धुंध ही धुंध
हेलिकॉप्टर क्रैश किस वजह से हुआ है इशकी अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसका वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। फिलहाल इस बात की अब जांच होगी कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ या फिर हेलिकॉप्टर में किसी तकनीकि खराबी की वजह से हुआ। एक मीडिया चैनल ने प्रत्यक्षदर्शी से बातचीत के दौरान बताया है कि वहां मौसम खराब था। वहां रह-रह कर बारिश हो रही है। इस हादसे के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धुंध नजर आ रहा है। कुछ लोग पहाड़ पर खड़े भी नजर आ रहे हैं।