Hindi News

indianarrative

Chopper Crash: तेलंगाना में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, दो पायलटों की मौके पर मौत

तेलंगाना में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

तेलंगाना में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें ट्रेनी पायलट समते दो पायलटों की मौत हो गई है। ये हादशा शनिवार को तेलंगाना के नालगोंडा जिले के कृष्णा नदी पर नागार्जुनसागर बांध के करीब पेद्दावुरा ब्लॉक के तुंगतुर्थी गांव में हुई। माना जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। विमान हैदराबाद की एक निजी विमानन अकादमी का था। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं, हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और भीड़ लग गई। इस समय पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।

Also Read: Indian Army की गोली की आवाज से Pakistan फौज में दहशत! Jammu Kashmir में लश्कर के दो आतंकी ढेर

इस हेलिकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर से घना धुआं निकल रहा है। वीडियो में कुछ ग्रामीणों को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में से पायलटों को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, प्रारंभिक जांच में नलगोंडा पुलिस ने कहा कि उन्हें पेद्दावुरा मंडल के तुंगतुर्थी गांव में कृषि भूमि पर काम करने वाले किसानों से सूचना मिली थी कि उन्होंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भयंकर धुआं निकल रहा था।

Also Read: भारत सरकार ने कहा Ukraine से सारे भारतीय आएंगे देश वापस, निकालने का बनाया ये खास प्लान

हेलिकॉप्टर क्रैश की जैसे ही पुलिस को सुचना मिली वो तुरंत वहां पहुंच गए और देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और एक महिला पायलट की मौत हो गई है। पुलिस को संदेह है कि हेलिकॉप्टर कृषि भूमि पर उच्च तनाव बिजली के तारों के संपर्क में आया और दुर्घटना का कारण बना।