भारत में ओमीक्रॉन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में 16,764 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं जबकि अलग-अलग राज्यों से ओमीक्रॉन के 1,270 केस दर्ज किए जा चुके हैं। ओमीक्रॉन के 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है जबकि 320 केसों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इस बीच देश में ओमीक्रॉन से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र में एक दिन पहले 52 वर्षीय व्यक्ति के नमूनों में नए वेरिएंट का पता चलने के बाद भारत में पहली ओमीक्रॉन से मौत की पुष्टि की गई थी, जबकि राजस्थान के उदयपुर में ओमीक्रॉन से हुई मौत का एक और केस सामने आया है।
ऐसे में सामान्य जीवन में लौटना एक बार फिर से असंभव दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर तमाम कदम उठा रही है। इस बीच गृह मंत्रालय ने वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। ऐसे में कई आईटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को फिर से वर्क फॉर्म होम को जारी रखने का निर्देश दिया है। टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी आईटी कंपनियां वर्क फॉर्म को जारी रख रही है। आईटी सेक्टर की कंपनियां वर्क फ्रॉम होम रूटीन जारी रखने का मकसद पहले ही जाहिर कर चुकी हैं।
इंप्लॉय स्ट्रेंग्थ के मामले में भारत की सबसे बड़ी आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि कंपनी के 10 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी उनके ऑफिस से काम कर रहे हैं, जो कि बेंगलुरु स्थित आईटी प्रमुख है। आगे और भी कई आईटी कंपनियां इस व्यवस्था को लागू कर सकती है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने भी पहले इसी तरह के कदम की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह कंपनी भी अब सतर्क दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि वह कोविड-19 के नए वेरिएंट पर निगरानी करना जारी रखेगी। कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों का दसवां हिस्सा कार्यालय से काम कर रहा है।