Hindi News

indianarrative

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शमी-बुमराह रचेंगे इतिहास, अफ्रीका के छूटेगें पसीने

IND vs SA

26 दिसंबर को भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। भारत इस बार साउथ अफ्रीका में हर हाल में टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगा। और भारत की जीत में बुमराह और शमी अहम भूमिका निभा सकते हैं। दोनों लंबे समय से तेज गेंदबाजी का बागडोर संभाले हुए हैं। बुमराह और शमी ने आखिरी बार ओवल में एक साथ टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद इस जोड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लिय। इसके बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें टेस्ट से दूर रखा गया।

बुमराह और शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ये जोड़ी मैदान में वापसी करेगी। इस मैच में बुमराह और शमी मील का पत्थर छू सकते हैं। बुमराह ने 24 टेस्ट में 101 विकेट लिए हैं, और ये खास बात है कि उनमें से उन्होंने भारत में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। बुमराह ने विदेश में 97 विकेट लिए हैं। उन्हें विदेशों में अपने 100 विकेट पूरे करने से 3 विकेट दूर हैं।

28 साल के बुमराह ने साल 2018 में भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट डेब्यू किया था।  शमी भी खास मुकाम हासिल करने की कगार पर है। शमी टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने से केवल 5 विकेट दूर हैं। इसी के साथ शमी खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। 32 साल के शमी से पहले केवल 4 गेंदबाज ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उनसे पहले कपिल देव, जहीर खान, इशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ ने ये कारनामा किया है। शमी का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट है। कम से कम 100 ओवर वाले गेंदबाजों में उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट वेंकटेश प्रसाद का है।

यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh लेंगे क्रिकेट से संन्यास! जल्द करेंगे इसका ऐलान, शुरू कर सकते है राजनीति का सफर