Hindi News

indianarrative

मंगल ग्रह पर फंसे हैं तो वहां भी मदद करने आएगा भारत… यूक्रेन संकट के बीच लोगों को आई सुषमा स्‍वराज की याद

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन जंग के बीच भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारत सरकार अब तक 460 से ज्‍यादा लोगों को वापस ला चुकी है। यूक्रेन में फंसे कई भारतीय लोग सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहा है। ऐसे में लोगों के बीच 'सुषमा स्वराज' की यादें ताजा हो गई। यूक्रेन संकट के बीच सोशल मीडिया यूजर्स को सुषमा की किसी खासी खल रही है। बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने हर कदम पर भारतीयों की मदद की। करीब दो साल सुषमा स्वराज ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर मंडराया 'न्यूक्लियर रेडिएशन' का खतरा!  रूसी हमले में लोगों के शरीर के उड़े चीथड़े, देखें Video

 

लोगों को याद है कि एक बार किसी के मदद मांगने पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट क‍िया था- 'अगर आप मंगल ग्रह पर फंसे हैं तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।' सुषमा का वो मंगल ग्रह वाला ट्वीट यादगार है। लोग यूक्रेन से लौट रहे भारतीयों की तस्‍वीरें शेयर कर सुषमा और उनकी इसी बात को याद कर रहे हैं। इन तस्‍वीरों पर किसी ने लिखा कि 'यह सब देखकर स्‍वर्ग में सुषमा जी जरूर मुस्‍कुरा रही होंगी।' कुछ ने यह भी कहा कि चीजें सुषमा स्‍वराज के वक्‍त में अलग थीं। आपको बता दें कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सवार होकर 219 भारतीय रोमानिया के रास्‍ते वापस आए।

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: बाइडेन का वादा, यूक्रेन के पास जल्द होंगे 'घातक' हथियार, जर्मनी देगा 1000 एंटी टैंक और मिसाइलें

एयर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। भारत ने यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बीच वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया। पहली निकासी उड़ान एआई1944 से बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 शनिवार देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची।