Hindi News

indianarrative

कश्मीर में पाक हुआ नाकाम तो चीन आया सामने, गांदरबल में आतंकियों के पास मिले चीनी असलह-बारूद

गांदरबल में पाकिस्तानियों से चीनी हथियार बरामद

चीनी सैनिकों की स्कर्दू हवाई अड्डे पर तैनाती की खबरें तो पहले से ही मिल रही थीं। खबरें यह भी आ रही थीं कि चीन अब पिछले दरवाजे पाकिस्तानी आतंकियों को असलह मुहैया करवा रहा है। अब इन खबरों पर लगातार मुहर लगती जा रही है। पठान कोट के पास पिछले साल पकड़े गए आतंकियों के पास भी चीनी हथियार और हेंडग्रेनेड मिले थे। बीते रोज शुक्रवार की रात सुरक्षाबलों ने एक सुरागरसी के बाद गांदरबल जिले के हडूरा में छापा मारा तो चीनी हथियारों के बड़े जखीरे साथ तीन संदिग्ध आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है।

सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी हडूरा के शुहामा इलाके में की गई थी। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सेना ने बताया कि गांदरबल के शुहामा में ज्वाइंट मोबाइल वाहन चेक पोस्ट बनाया गया था। यहां रुकने का इशारा करने पर तीन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। इनके पास से चीनी ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद की गई।

इसके अलावाबारामूला जिले में कुछ आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या करने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने बटमालू इलाके में एसडी कॉलोनी में कांस्टेबल मुनीर मेराज के आवास के पास उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि हमले में वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

रजौरी जिले में शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए विस्फोट में सेना के चार जवान घायल हो गए। नौशेरा सीमा क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर रेगुलर ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनावश विस्फोटक उपकरण में ब्लास्ट हो गया, जिससे चार सैनिक घायल हो गए। घायलों में से दो को उधमपुर में कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।