Hindi News

indianarrative

‘जीसस ही असली भगवान’ ,विवादित पादरी ने राहुल गांधी को पढ़ाया पाठ,तो मचा बवाल

Rahul Gandhi meeting with George Ponnaiya

कांग्रेस की 150 दिनों की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शनिवार यानि आज विवादित कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पादरी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी पादरी से जीसस क्राइस्ट के बारे में पूछते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्लिप में राहुल गांधी को पूछते हुए सुना जा सकता है कि, ‘क्या जीसस क्राइस्ट भगवान के एक फॉर्म हैं? क्या यह सही है? इस पर पादरी ने जवाब दिया कि, वह ही सच्चे भगवान हैं।’ पौनेया यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि, भगवान ने खुद को एक इंसान की तहह दिखाया, एक आम इंसान की तरह… न कि किसी शक्ति की तरह…।

पोनैया पहले भी रहे विवादों में…

बता दें कि पादरी पोनैया उकसाने वाले स्टेटमेंट्स के लिए पहले भी मुसीबतों में आ चुके हैं। पिछली साल जुलाई में उन्हें मदुरई के कालीकुडी में गिफ्तार किया गया था। इस दौरान पादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ दी थी। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और डीएमके मंत्रियों को खिलाफ भी भड़काऊ भाषण दिए थे।

ये भी पढ़े: Rahul Gandhi के बयानों पर BJP का पलटवार, कहा- हिंदुस्तान को हिंदुस्तान कब समझेंगे

कांग्रेस की ‘हिंदू नफरत’ आम बात

इस पूरे मामले में बीजेपी ने राहुल को जमकर घेरा है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी की यह यात्रा भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, क्या यह भारत जोड़ो यात्रा है? एक धर्म का महत्व बताने के लिए दूसरे धर्म की निंदा करना।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘यह राहुल गांधी का ‘नफरत जोड़ो’ अभियान है। आज उन्होंने जॉर्ज पोनैया जैसे इंसान को भारत जोड़ो का पोस्टर बॉय बना दिया है। जिसने हिंदुओं को चुनौती, धमकी दी थी और भारत माता के खिलाफ अपशब्द कहे थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर एंटी हिंदू होने का आरोप लगाया और कहा, कांग्रेस का एंटी हिंदू होने का बहुत लंबा इतिहास है।