Hindi News

indianarrative

वक्त से पहले पूरा होगा एशिया के सबसे बड़े Airport का निर्माण- इस दिन उड़ेगी पहली फ्लाइट

Date of flights from jewar international airport fixed

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने जा रहा है। इस से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए शिलांन्यास बीते साल नवंबर में हुआ था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकर सारे काम की शुरुआत की थी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रिम प्रोजेक्ट है। एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी ला दी गई है और ये तय वक्त से पहले ही पूरा हो जाएगा। योजना के अनुसार पहले साल 2024 तक एयरपोर्ट को शुरू कर देने का समय तय किया गया था और 2024 के जनवरी में पहला उड़ान यहां से भरने की तैयारी थी। लेकिन, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Authority) और हवाईअड्डे का निर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Noida International Airport) ने निर्माण पूरा करने से लेकर ट्रायल रन और उड़ान की तारीख घोषित कर दी हैं, जो इससे पहले है।

यह भी पढ़ें- गजब! MMUT के प्रोफेसर ने विकसित की ऐसी Solar Energy जिसे नही धूप की जरूरत,ऐसे करेगा काम

इस दिन पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, 30 नंवबर, 2023 तक रन-वे का काम पूरा हो जाएगा। 15 दिसंबर, 2024 तक टर्मिनल बिल्डिंग में बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। रन-वे और टर्मिनल का काम पूरा हो जाने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रन-वे पर हवाई जहाजों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। 01 अप्रैल, 2024 से हवाई जहाज देश-विदेश के लिए उड़ान भरना शुरू करेंगे।

बनारस हरिद्वार के घाटों की दिखाई देगी झलक
जेवर के पास एयरपोर्ट का निर्माण 30 सितंबर 2021 को शुरू हुआ था। टर्मिनल के बाहरी कोर्ट की सीढ़ियों में वाराणसी और हरिद्वार के नामी घाटों की झलक दिखाई देगी। टर्मिनल भवन को इस तरह से बनाया जाएगा कि धूप टर्मिनल के अंदर तक पहुंचेगी। यहां दो टर्मिनल बनेंगे। जिनमें एक टर्मिनल से हर साल 30 मिलियन यात्री प्रवेश करेंगे। टर्मिनल-2 से हर साल 40 मिलियन यात्री आवागमन करेंगे। इन दोनों टर्मिनल को इस तरह से बनाया जा रहा है कि, आपस में जुड़ जाएं। जब से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण ने रफ्तार पकड़ी हैं तब से निर्माण कार्य समय से पहले पूरा होने की उम्मीद जग गई है।

यह भी पढ़ें- टीना डाबी फिर तलाक लेंगी! आखिर असली माजरा क्या है?

सीएम योगी आदित्यनाथ दे चुके हैं निर्माण तेज करने का आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब पिछले महीने एयरपोर्ट साइट का दौरा किया था तो उन्होंने काम में और तेजी लाने का आदेश दिया था। कार्गो और डोमेस्टिक उड़ानें जल्दी शुरू हो जाएंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 6 गांवों की जमीन पर 1,334 हेक्टयर में बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट की जमीन पर बाउंड्रीवॉल का कार्य पूरा हो गया है।