Hindi News

indianarrative

Indian Army Agniveer: झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अग्नीवीर बन करेंगे देश की सेवा, 8वीं पास भी हो सकते हैं भर्ती

झारखंड के युवा बनेंगे अग्नवीर (प्रतीकात्मक इमेज)

देश भर में जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्रिवीर योजना का विरोध हो रहा था, उसका उल्टा ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद देखा जा रहा है। क्योंकि इस योजना के बहाने कुछ कट्टरपंथी अपनी राजनीति चमकाने के लिए युवाओं को गुमराह कर रहे थे, जिसके बाद कई जगहों में ट्रेनों को जला दिया गया। विरोध में शामिल युवाओं ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया। लेकिन सरकार द्वारा योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया।  समय रहते ही युवाओं को समझ आ गया कि ये योजना इनके लिए कितनी फायदेमंद है। इसीलिए तो एक के बाद एक भर्ती में आवेदन करने वाली की संख्या नया-नया रिकॉर्ड बना रही है। आपको बता दे कि यह योजना युवाओं को न सिर्फ रोजगार देगी, बल्कि सेना की नौकरी के बाद भविष्य के लिए भी सुनहरे अवसरों का मार्ग भी खोलेगी।

अग्रिवीर योजना के तहत सरकार ने जल-थल और वायु सेना तीनों स्तर पर अग्नीवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद अब झारखंड के युवाओं के पास भी अग्नीवीर योजना के तहत सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका मिला है। दरअसल राज्य के सभी 24 जिलों में सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पांच जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है, जो तीन अगस्त तक चलेगा। इस दौरान युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर अपने सपने को सकार कर सकते है।

रैली में शामिल होने के लिए क्या करें युवा

झारखंड के युवाओं के पास इस समय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है। जो भी युवा इस रैली में शामिल होना चाहते है उन्हें सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अग्निवीर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद उनका एडमिट कार्ड  मिलेगा, फिर वह एडमिट कार्ड लेकर रैली में शामिल हो सकते है।

कहां होगी रैली

झारखंड की राजधानी रांची में पांच अगस्त से 22 सितंबर तक मोहराबादी मैदान में भर्ती रैली का आयोजन कराया जाएगा। इस दौरान अभ्यथिर्यों को 20 अगस्त से उनके इमेल आईडी पर प्रवेश पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे। प्रवेश पत्र मिल जाने के बाद से अभ्यर्थी रांची में होने वाली भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भर्ती के दौरान ट्रेनों और बसों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा और अन्य इंतजामों के लिए जिला प्रशासन से भी मदद लेगी।

कितने श्रेणियों के लिए होगी भर्ती

रांची में आयोजित होने वाली इस रैली में पांच श्रेणियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। ये श्रेणियां हैं – अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास है। सभी श्रेणियों की बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच होनी चाहिए।