Hindi News

indianarrative

फटे कपड़े, टूटी चप्पल देख सेल्समैन ने SUV कार देने से मना कर दिया, किसान ने मिनटों में मुंह पर फेंके लाखों रूप

Salesman ने की किसान कि बेइज्जती तो 30 मिनट में जुटा दिया 10 लाख रुपए

कभी किसी के पहनावे के देख कर उसे नहीं आंकना चाहिए। कई लोगों को करोड़ों रुपए होने के बाद भी साधारण दिखना शौक होता हैं और कई लोग तो हवाई चप्पल, लुंगी तक पहनना पसंद करते हैं। लेकिन इनके पहनावे को देख कर कई बार जब ये जब बड़ा सामान लेने जाते हैं तो वहां पर दुकानदार या फिर सेल्समैन को उन्हें देख कर यकीन नहीं होता है वो व्यक्ति लाखों की खरीदारी कर सकता है। ऐसा ही एक मामले सामने आया है जब एक किसान एक कार के शोरूम में जाता है तो सेल्समैन उसकी बेइज्जती कर देता है। इसके आगे जो हुआ वहां पर मौजूद किसी को भी अंदाजा नहीं था। क्योंकि, किसान ने मात्र 30 मिनट में 10 लाख रुपए कैश का इंतजाम कर दिया।

यह भी पढ़ें- ये है असली Heavy Driver! जान से खेलकर पहाड़ी रास्ते पर लिया यू-टर्न, देखें सांसें थमा देने वाला वीडियो

यह मामला है कर्नाटक के तुमकुर में एक किसान की जो अपने दोस्तों के साथ कार के शोरूम में पहुंचा। वह अपनी ड्रीम कार खरीदने गया था लेकिन उसके कपड़े देखकर सेल्समैन ने उसे भगा दिया। अपमानित किसान 30 मिनट के अंदर दस लाख रुपये कैश लेकर अपनी ड्रीम कार खरीदने लौटा। यह मामला चिक्कासांद्रा हुबली में रामनपाल्या के किसान केम्पेगौड़ा आरएल के साथ हुआ। पेशे से सुपारी किसान केम्पेगौड़ा एक एसयूवी बुक करने के लिए शोरूम पहुंचे थे। लेकिन उनका पहनावा देख कर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। वो महिंद्रा बोलेरो खरीदने पहुंचे थे। वह 2 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ डील फाइनल करने के लिए शोरूम आए। शुरू में उसने दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करने और उसी दिन डिलीवरी लेने की पेशकश की। सेल्स टीम ने मना कर दिया, तो उसने 10 लाख रुपये नगद भुगतान की बात कही। आरोप है कि इसके बाद सेल्स टीम ने जानबूझकर किसान का मजाक उड़ाया है और कमेंट किया।

10 लाख तो दूर जेब में 10 रुपए नहीं होंगे- सेल्समैन

सेल्समैन ने कहा, 10 लाख रुपये तो दूर, तुम्हारी जेब में 10 रुपये भी नहीं होंगे। उसे लगा कि किसान बेकार में उसका समय बर्बाद करने आए हैं। हालांकि एहसास होने पर उन्होंने किसान से कहा कि अगर वह 25 मिनट के अंदर दस लाख रुपये कैश ले आता है तो उसे आज ही गाड़ी की डिलीवरी दे देंगे। केम्पेगौड़ा अपने खेत में चमेली और क्रॉसेंड्रा भी उगाते हैं। उन्होंने तुरंत अपने दोस्तों से पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा और 10 लाख रुपए लेकर वह अपने दोस्तों के साथ शोरूम एसयूवी की डिलीवरी लेने पहुंच गए। सेल्स टीम ने उन्हें बताया कि उन्हें गाड़ी की डिलीवरी के लिए कम से कम 3 दिन चाहिए।

इसके बाद सेल्समैन ने कहा कि वह कार की डिलवरी शुक्रवार को नहीं कर सकते। शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होने के कारण कर्मचारियों ने बेबसी जाहिर की। इससे केम्पेगौड़ा और उसके दोस्त नाराज हो गए और शौरूम को घेर लिया और शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को बुला लिया। किसी तरह पुलिसवालों ने उन्हें मना कर घर जाने के राजी किया।

यह भी पढ़ें- आ गया नया Traffic Rule- वाहन चलाने से पहले हो जाएं सावधान

केम्पेगौड़ा ने कहा, मैंने सेल्स एक्जीक्यूटिव और शोरूम अधिकारियों से कहा है कि वह मुझसे और मेरे दोस्तों को अपमानित करने के लिए लिखित में माफी मांगे। अब, मुझे गाड़ी नहीं चाहिए। उन्होंने सोमवार को शोरूम के सामने धरना देने की चेतावनी दी।