Hindi News

indianarrative

किसान आंदोलन 2020: बड़ी खबर, MSP पर बनेगा कानून, सरकार की हरी झण्डी!

किसान आंदोलन 2020: बड़ी खबर, MSP पर बनेगा कानून, सरकार की हरी झण्डी!

किसान आंदोलन 2020 (Kisan Andolan 2020) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि मंगलवार को विज्ञान भवन में हुई किसान संघों से बातचीत के बाद मोदी सरकार एमएसपी (MSP) के बायदे को कानून में शामिल करने का मन बना चुकी है। लेकिन सरकार की समस्या यह है कि यह ऐलान किए जाने के बाद कहीं दूसरी मांग खड़ी न हो जाए। क्योंकि किसान आंदोलन (Kisan Andolan 2020) तो बढ़ रहा है लेकिन इस आंदोलन का कोई एक नेता नहीं है जो इसका नेतृत्व कर रहा है। सरकार चाहती है कि किसान आंदोलन (Kisan Andolan 2020) की ओर से कोई ऐसा ग्रुप या समिति सामने आए जो सरकार के साथ हुए समझौते को मानने और आंदोलन खत्म करने का भरोसा दे सके।

सरकार को यह भी आशंका है कि किसानों का आंदोलन कतिपय राजनीतिक या अन्य लोग हाईजैक कर सकते हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते यातायात बाधित है। सिंघु, टीकरी बॉर्डर के बाद अब चिल्ला बॉर्डर रोड भी बंद कर दिया गया है, जिससे दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करनेवाले लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है। इस बॉर्डर पर भी आज यानी बुधवार को बैरिकेडिंग लगी है। हरियाणा जाने के लिए जिन बॉर्डर्स को खुला रखा गया है उसकी जानकारी भी आई है। धनसा, दौराला, कपासहेड़ा, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन-बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉडर्स को खोलकर रखा गया है।

चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा लिंक रोड को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। यहां किसान गौतम बुद्ध द्वार के पास प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि मंगलवार से जारी है। लोगों को नोएडा लिंक रोड की जगह नेशनल हाईवे 24 और डीएनडी के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि टीकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है। वहीं बदुसराय की सीमा को टू-वीइलर के लिए खोलकर रखा गया है। सिंघु बॉर्डर को भी दोनों तरफ से फिलहाल बंद रखा गया है। लामपुर, औचंदी जैसे छोटे बॉर्डर्स को भी बंद रखा गया है।