Hindi News

indianarrative

IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालोंं को जेल, देशद्रोह का केस दर्ज, सात गिरफ्तार

IND vs PAK

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों को जेल जाना पड़ेगा। यूपी की योगी सरकार ने भारत की हार पर खुशियां मानने वालों को देशद्रोही घोषित करने का ऐलान कर दिया है। 24 अक्टूबर के मैच में भारत जब पाकिस्तान से हारा तो देश में कई जगहों पर जश्न मनाया गया। अब यूपी पुलिस इसकी जांच कर रही है और आरोपियों को सजा दे रही है। पुलिस ने पांच जिलों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है और चार को हिरासत में लिया है। 

आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये तीनों आरोपी आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्र हैं। अर्शीद यूसुफ और इनायत अल्ताफ शेख अपने कॉलेज के तीसरे वर्ष में हैं, जबकि शौकत अहमद गनई चौथे वर्ष का छात्र है। इन तीनों पर उन पर धर्म और साइबर-आतंकवाद के आधार पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट से संकेत मिलता है कि उन्हें देशद्रोह के आरोपों का भी सामना करना पड़ सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। भारत पाकिस्तान के बीच 24 अक्तूबर को टी-20 मैच हुआ था, जिसमें भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद यूपी समेत देश के कई हिस्सों में कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर पाक की जीत पर खुशियां मनाई थीं।