Hindi News

indianarrative

आधी रात को धमाकों से दहल उठा अमृतसर का हेरिटेज स्ट्रीट, कारण का पता नहीं,जांच जारी

आधी रात को हेरिटेज स्ट्रीट पर हुए धमाके से दहल उठा अमृतसर

आयुष गोयल  

स्वर्ण मंदिर के पास स्थित हेरिटेज स्ट्रीट में आधी रात के ‘विस्फोट’ के बाद अमृतसर में दहशत फैल गयी, जिसमें कई पर्यटक और श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस का दावा है कि विस्फोट से कांच के टुकड़े टूटने से चोटें आयी हैं। धमाका सारागढ़ी सराय की पार्किंग के पास हुआ। उस समय कई पर्यटक और श्रद्धालु वहां टहल रहे थे। विस्फोट के कारण पार्किंग और सारागढ़ी सराय के पास स्थित एक रेस्तरां की खिड़की के शीशे टूट कर हेरिटेज स्ट्रीट पर गिर गये, जिससे राहगीरों को चोटें आयीं। इस विस्फोट से पिछली घटनाओं को लेकर पंजाब में चल रहे तनाव के कारण दहशत फैल गयी और इससे अफ़वाहें फैलने लगीं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ मेहताब सिंह ने कहा कि घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीमें मौके पर हैं और ‘विस्फोट’ के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आसपास की इमारतों की केवल खिड़कियों के शीशे टूटे हैं, जबकि इमारतों को कोई नुक़सान नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की ज़रूरत नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट संभवत: हेरिटेज स्ट्रीट में एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है।

पुलिस आयुक्त ने ट्विटर पर कहा, “सोशल मीडिया पर #अमृतसर में हुए धमाकों से जुड़ी एक ख़बर वायरल हो रही है, स्थिति नियंत्रण में है। घटना के तथ्यों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है और घबराने की ज़रूरत नहीं है। नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाये रखने का आग्रह है, सभी को साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दी जानी चाहिए।”