Hindi News

indianarrative

Mukhtar ansari की जेल में उड़ी नींद, जहर का सता रहा है डर, देखें रिपोर्ट

Mukhtar ansari की जेल में उड़ी नींद

कुख्यात विधायक मुख्तार अंसारी को अब एक नया डर सता रहा है। गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में एंबुलेंस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि उसे उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जाएं। अंसरी ने कहा कि मुझे शक है कि कही मुझे खाने में जहर मिलाकर न दे दिया जाए। उसने कहा कि यदि उसे जेल में उच्च श्रेणी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं तो उसके मन से ये डर खत्म हो जाएगा।

अंसारी ने अदालत से कहा कि विधायक होने के नाते मुझे उच्च श्रेणी की सुविधाएं मुहैया करा दीजिए, वैसे भी मुझसे राज्य सरकार नाराज है और डर है कि वह कहीं खाने में जहर न मिलवा दे। उच्च श्रेणी की सुविधा मिलने पर खाना अलग बनाया जाएगा ऐसे में जहर मिलाने की शंका खत्म हो जाएगी। उसने कहा कि पहले की सरकारों में उसे जेल में उच्च श्रेणी की सुविधा मिलती थी लेकिन वर्तमान सरकार ने राजनीतिक विरोध के चलते मेरी ये सुविधाएं छीन ली हैं।

वकील ने बताया कि अंसारी को उच्च श्रेणी की सुविधाएं देने के मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में जल्द ही फैसला दिया जाएगा। इससे पहले, अगस्त में सुनवाई के दौरान अंसारी ने आरोप लगाया था कि जेल के अंदर उसकी हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई है। अंसारी को पंजाब में अदालत और जेल के बीच लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस के पंजीकरण में कथित जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में अदालत में पेश किया गया था।