Hindi News

indianarrative

मस्जिदों में चेले-चपाटे करते हैं रेप? मौलाना मुशर्रफ के आरोप से बवाल

माम शब्बीर के बयान का मौलाना मुशर्रफ और उलेमा इशहाक ने किया विरोध

Ahmedabad:अब से नहीं बल्कि कई सालों से मुस्लिम महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश का मामला सुर्खियों में आते ही मजहबे इस्लाम को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। आम तौर पर मुस्लिम समुदाय में यह भी चर्चांए हैं कि मस्जिदों में औरतें नहीं जा सकती है, लेकिन इस्लाम  के मानने वाले ऐसा नहीं सोचते हैं। उनके मुताबिक औरतें मस्जिद जा सकती है और नमाज भी पढ़ सकती है। मगर, इसमें कुछ शर्त हैं, जिसमें औरत का पर्दा अहम बताया गया है। तीन तलाक के बाद अब मुस्लिम महिलाओं को मस्जिदों में जाने पर पाबंदी न हो महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है।

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने मुस्लिम औरतों को चुनाव का टिकट मिलने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा था कि अगर मुस्लिम औरतों का सबके सामने आना जायज होता, तो उन्हें मस्जिद में आने से नहीं रोका जाता। ऐसे में अब शाही इमाम के इस बयान का विरोध करते हुए देवबंद के मौलाना राव मुशर्रफ ने विस्तार में बताया है कि आखिर औरतें मस्जिद में क्यों नहीं जाती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, मौलाना मुशर्रफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक हैं।

मुस्लिम महिलाओं की एंट्री मस्जिद में क्यों बैन?

मौलाना राव मुशर्रफ के अनुसार मुस्लिम औरतें मस्जिद में जा सकती हैं। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के मस्जिद न जाने की वजह इमामों द्वारा छेड़खानी और उनके शागिर्दों द्वारा रेप की कोशिश करना बताया है। इस दौरान राव मुशर्रफ ने शेख हसीना और बेनजीर भुट्टो के भी उदाहरण दिए। देवबंद के ही एक अन्य उलेमा कारी इशहाक ने भी जामा मस्जिद के इमाम के बयान को चुनाव के वक्त कही गई बात करार दिया है।

ये भी पढ़े: Gyanvapi मस्जिद में मिले शिवलिंग पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट-यहां पढ़ें पूरी जानकारी

पिछले दिनों शाही इमाम मौलाना शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने मस्जिद में औरतों के आने को हराम बताया था। इसके जवाब में मौलाना राव मुशर्रफ ने कहा है कि मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं की एंट्री पर कभी रोक नहीं रही है। मुशर्रफ के मुताबिक जब औरतें पुरुषों के साथ हज कर सकती हैं तो वो मस्जिद क्यों नहीं जा सकतीं।

शाही इमाम शब्बीर के बयान पर भड़के राव मुशर्रफ

शाही इमाम शब्बीर के बयान की आलोचना करते हुए राव मुशर्रफ ने कहा कि कुरान और हदीस में कहीं भी औरतों को मस्जिद में जाने से मना नहीं किया गया है। दैनिक भास्कर के मुताबिक राव मुशर्रफ ने कहा, ‘मुस्लिम महिलाओं ने मस्जिद में जाना इसलिए बंद कर दिया था, क्योंकि मस्जिद के इमाम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे और उनके चेले-चपाटे महिलाओं के साथ बलात्कार करने का प्रयास करते थे।’ उन्होंने बेनजीर भुट्टो और शेख हसीना का उदाहरण देते हुए बताया कि अगर इस्लाम में औरतों को बराबर अधिकार न मिले होते तो ये दोनों महिलाएँ प्रधानमंत्री के पद तक कैसे पहुँच पातीं।

राव मुशर्रफ ने इमाम शब्बीर के बयान को भड़काऊ बताते हुए उसे रूढ़िवादी और अलगाववादी करार दिया। उन्होंने कहा कि इमाम शब्बीर जैसे लोगों की बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए। मुशर्रफ के मुताबिक भारत का क़ानून भी औरतों को बराबरी का हक देता है। मुस्लिम महिलाओं को वोट डालने से लेकर चुनाव लड़ने तक का अधिकार है।