Hindi News

indianarrative

हिंदू लड़की की आईडी दिखाकर उज्जैन के महाकाल की भस्म आरती में घुसा संदिग्ध यूनुस उल्ला! क्या था इरादा – देखें रिपोर्ट

हिंदू लड़की बन उज्जैन के महाकाल की भस्म आरती में घुसा यूनुस उल्ला

उज्जैन के बाबा महाकार मंदिर से एक ऐसी घटना सामने आई जिससे हर कोई हैरान है। यहां भस्मारती के दौरान उस दौरान हड़कंप मच गया जब एक मुस्लिम युवक महिला बन मंदिर में प्रवेश कर रहा था। उस दौरान मंदिर कर्मचारियों को उस पर शक हुआ तो पुछताछ करने लगे जिसके बाद उसके असली चेहरे का खुलासा हुआ। कर्मयारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश का रमना काली मंदिर जहां पाकिस्तान ने अपने 'ऑपरेशन सर्चलाइट' में घंटे भर में हिंदुआ का किया था नरसंहार

दरअसल, उज्जैन के महाकालेश्व मंदिर में फर्जी आईडी के साथ एक युवक को भस्म आरती दर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया। युवक के पास से अभिषेक दुबे के नाम का फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है। युवक का असली नाम मोहम्मद यूनुस उल्ला बताया जा रहा है जो कर्नाटक का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का क्रांतिकारी कदम, आधार से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, फर्जी वोटर्स का धंधा बंद

खबरों की माने तो, यूनुस इल्ला अपनी दोस्त साथ महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए आया था। वहं उसने अभिषेक दुबे के नाम का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर समिति के लोगों को उस पर शक हुआ तो उसके आईडी कार्ड से उसका चेहरा मिलाया गया, जो अलग पाया गया। इसके बाद मंदिर समिति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।