Hindi News

indianarrative

दुनिया ने माना PM Modi का लोहा! भारत के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट

Courtesy Google

पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी साफ देखने को मिलती है। पीएम मोदी का क्विक डिसिजन और काम करने अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। फिर चाहे कश्मी से 370 हटाना हो या फिर तीन तलाक को खत्म करना हो, या फिर यूक्रेन-रूस के महा युद्ध के बीच 22000 से ज्यादा भारतीयों को एयरलिफ्ट करके स्‍वदेश लाना हो, इन सब कामों के चलते पीएम मोदी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए है। यही वजह है कि एक बार फिर पीएम मोदी देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में टॉप पर आए है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पिंक कलर का ये पौधा बना देगा आपको लखपति, घर में लगाते के साथ ही छप्परफाड़ बरसने लगेंगे नोट

इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर वन पर हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हैं। पीम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। वहीं तीसरे नंबर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और चौथे नंबर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। इन सब के अलावा, देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें- 7 दिन बाद वक्त इन सात राशि वालों के लिए खतरनाक, मंगल और शनि में होगी तकरार, छिन सकती है जमा पूंजी

छठे स्थान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है। हाल ही में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर योगी आदित्यनाथ ने अपनी लोकप्रियता का प्रमाण दिया था। इनके अलावा, सातवें नंबर पर गौतम अडानी और आठवें नंबर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल है। वहीं नौवें नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दसवें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं। इन सब से अलग इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम है, जो 11वें स्थान पर हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13वें, उद्धव ठाकरे 16वें, शरद पवार 17वें, सोनिया गांधी 27वें, राहुल गांधी 51वें और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 56वें स्थान पर हैं।