Hindi News

indianarrative

New Traffic Rules: मोटरसाइकिल, कार वालों के लिए काम की खबर, लागू हुआ ये नया कानून

New Traffic Rules: मोटरसाइकिल, कार वालों के लिए काम की खबर

भारत सरकार ट्रैफिक नियमों को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सख्त है और इसके तहत अब इसमें और भी कड़ाई कर दी गई है। अब पहले जैसा नहीं रह गया कि नियमों को तोड़कर आप भाग जाएंगे या फिर बच जाएंगे। क्योंकि, ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश तो है ही साथ ही जगह-जगह पर कैमरे भी लगा दिए गए हैं। जिससे नियम तोड़ते ही चालान अपने आप आपके घर आ जाएगा। यहां तक की सरकार ने जुर्माने का रेट इतना बढ़ा दिया है कि लोग अब नियम तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोच लेते हैं। अब अगर आप मोटरसाइकिल, कार चलाते हैं तो फिर नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है वरना आपको मोटे जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, मोटरसाइकिल, कार, स्कूटर,  ऑटो, ट्रक मालिकों के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बेहद जरूरी जानकारी साझा की है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500रुपये का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000रुपये का जुर्माना देना होगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।