Hindi News

indianarrative

Delhi में भारत का पहला 8-Lane Expressway अप्रैल 2024 में हो जायेगा तैयार: गडकरी

दिल्ली में एक्सप्रेस वे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 किलोमीटर लंबी 8 लेन की सुरंग बनाई जा रही है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल कहा कि दिल्ली को पड़ोसी राज्य हरियाणा से जोड़ने वाला भारत का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल 29.6 किमी द्वारका एक्सप्रेसवे अप्रैल 2024 में “लगभग पूरा” हो जायेगा।  

उन्होंने कहा कि 34 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे दिल्ली में 10.1 किलोमीटर और हरियाणा में 18.9 किलोमीटर में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जा रहा है।

इस परियोजना पर काम की प्रगति का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गडकरी ने कहा कि दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 किलोमीटर लंबी 8 लेन की सुरंग बनाई जा रही है। इससे पश्चिमी दिल्ली और हरियाणा के लोगों का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से संपर्क बेहतर होगा। मंत्री ने बताया कि एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर 3-लेन सर्विस रोड भी प्रदान किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे हरसरू के पास पटौदी रोड (एसएच-26) और बसई के पास फरुखनगर (एसएच-15ए) को काटेगा, इसके अलावा यह गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) के पास दिल्ली-रेवाड़ी रेल लाइन को भी पार करेगा। ) और भरथल में UER-II। एक्सप्रेस-वे गुड़गांव के सेक्टर-21 को सेक्टर-88, 83, 84, 99, 113 और द्वारका को ग्लोबल सिटी से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे एक्सप्रेसवे में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) सुविधा होगी।

यह परियोजना अधिक रोजगार सृजित करने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए देश के बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी ज़ोर का हिस्सा है।