Hindi News

indianarrative

Noida के लोगों को मिलने वाला है तोहफा- बनेगा का देश का पहला 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन

Noida के लोगों को मिलने वाला है तोहफा

नोएडा के सुंदरीकरण में अब एक और काम शामिल हो गया है अब गौतमबुद्ध नगर में देश का पहला 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है। इन दिनों नोएडा को और सुंदर बनाने के लिए योगी सरकार कई सारी योजनाओं पर काम कर रही है अब एनएमआरसी ने प्लान बनाया है कि वह 4 मंजिला मेट्रे स्ट्रेशन बनाएगा।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel के दामों में भारी कटौती, केंद्र सरकार के कटौती के बाद देखिए अब कितना सस्ता मिलेगा तेल

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने अपने प्रस्तावित 3 रूट पर मेट्रो स्टेशनों के डिजाइन में बदलाव किया है। संशोधन के बाद नोएडा देश का ऐसा पहला शहर होगा, जहां चार मंजिला मेट्रो स्टेशन बनेंगे। हालांकि इनमें से कुछ फ्लोर का इस्तेमाल कॉमर्शियल रूप में होगा।

एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तारीकरण के तहत नोएडा के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो चलाई जाएगी। इनके बीच कुल 9 स्टेशनों का निर्माण होना है। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के अंत तक केंद्र सरकार से डीपीआर को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकेगा। लेकिन इस बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तीन नए रूट पर मेट्रो के डिजाइन में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें- दोस्त नहीं कश्मीरियों का पक्का दुश्मन है पाकिस्तान- श्रीनगर-शारजाह फ्लाइट को अपने एयरस्पेस से उड़ान पर लगाई रोक

खबरों की माने तो इस रूट पर 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाला गौतमबुद्ध नगर देश का पहला शहर होगा। अब तक देश के किसी भी मेट्रो रूट पर चार मंजिला स्टेशन नहीं है। पहले मेट्रो स्टेशन दो मंजिल बनने थे। लेकिन इसे चेंज कर एनएमआरसी ने दो मंजिल और बढ़ाने का फैसला किया।