Hindi News

indianarrative

India से कट्टरपंथियों को नफरत क्यों? अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती-गौहर चिश्ती को बचा रही राजस्थान की पुलिस

हिल जाएगा हिन्दुस्तान कहने वाले Sarwar Chishti और Gauhar Chishti को बचा रही राजस्थान पुलिस

भारत में हर धर्म के लोगों को रहने और बोलने की आजादी है और इसकी का फायदा कट्टरपंथी मुसलमान जमकर उठाते हैं। देश में कई मुसलमान ऐसे हैं जो खाते यहां का है, कमाते यहां पर हैं, रहते यहां पर हैं लेकिन, जैसे ही मौका मिलता है वो भारत की पीठ में खंजर घोंपने से बाज नहीं आते। आखिर कब तक कट्टरपंथी मुसलमान इंडिया को धोखा देते रहेंगे। यही वही कट्टरपंथी मुसलमान हैं जो पैगंबर पर विवादित बोल देने पर नूपुर शर्मा को लेकर जमकर हो हल्ला मचाया, इस्लामिक देशों तक इनकी गूंज पहुंची। देश में इन्होंने जमकर बवाल मचाया। लेकिन, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर इनकी जुबान को लकवा मार जाता है। ये नूपुर शर्मा के सिर की कलम कर लाने पर मकान देने की बात तो करते हैं। लेकिन, रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद की सिर के कलम की बात नहीं करते। ये तो इन हत्यारों को बचाने पर लगे गुए हैं। अभी तक तो सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा का सिर कलम कर मकान इनाम देने की बात कही थी अब अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े सरवर चिश्ती और गौहर चिश्ती के भी कई भड़काऊ भाषण वायरल हो रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस की पुलिसिया इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। वैसे भी कांग्रेसी पुलिसिया तो सलमान चिश्ती को बचा रही थी तो वो भला इन्हें कैसे नहीं बचाएगी।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यहां कि पुलिस मुजरीमों को छोड़ती है और बेगुनाओं को सजा देती है। क्योंकि, सलमान चिश्ती से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सीओ खुद कहता है कि, बोल देने नशे में था ताकी छुड़ाया जा सके। अब राजस्थान की पुलिस सरवर चिश्ती और गौहर चिश्ती को भी लगता है बचा रही है। इन दोनों ने कई भड़काऊ भाषण दिया है। यहां तक कि इन्होंने यह भी कहा है कि, ऐसा आंदोलन करेंगे कि पूरा हिन्दुस्तान हिल जाएगा। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

अजमेर दरगाह के खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के भड़काऊ भाषण के तीन वीडियो वायरल हो चुके है। वहीं खादिम गौहर चिश्ती के भी वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में सरवर चिश्ती यह भी कहते सुनाई देते हैं कि वह ऐसा आंदोलन करेंगे कि पूरा हिन्दुस्तान हिल जाएगा। सलमान चिश्ती की तरह इन्होंने भी नूपुर के बहाने भड़काऊ भाषण दिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि, गौहर की तलाश की जा रही है, जबकि सरवर चिश्ती के खिलाफ उनके पास कोई शिकायत ही नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि, जो भी भड़काऊ वीडियो जारी करेगा या फिर वायरल करेगा उन पर कानूनू कार्रवाई की जाएगी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, सरवर चिश्ती ओर गौहर चिश्ती दोनो पीएफआई की कई बैठकों में शामिल हो चुके हैं और अजमेर में भी ये पीएफआई का दायरा बढाकर लोगों को जोड़ रहे हैं। हालांकि, पुलिस अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।