Hindi News

indianarrative

भारत में मिले ओमिक्रोन के दो और नए मामले, जिम्बाब्वे से आए शख्‍स के संपर्क में आने से हुए संक्रमित

courtesy google

कोरोना का नए वैर‍िएंट ओमिक्रोन देश में पैर पसार रहा है। देश में ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले गुजरात जामनगर में पाए गए हैं। जिसके चलते देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 25हो गई है। संक्रमित व्‍यक्ति एक यात्री के संपर्क में आए थे जो जिम्बाब्वे से लौटा था। दिसंबर में इस यात्री को ओम‍िक्रोन से संक्रमित पाया गया था।

यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी, बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के जामनगर में एक प्रवासी भारतीय की पत्‍नी और उसका एक अन्य रिश्तेदार को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। संक्रमितों के नमूनों की जीनोम जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। इन लोगों को शहर के गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में बनाए गए विशेष ओमि‍क्रोन वार्ड में एडमिट किया गया है। इसके साथ ही गुजरात में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

यह भी पढ़ें- कुन्नूर हादसे में एकमात्र जिंदा बचे कैप्टन वरुण सिंह का लेटर हो रहा वायरल, जिंदगी को शान से जीने का बताया तरीका

वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि पुणे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। पिम्परी-चिंचवाड़ औद्योगिक टाउनशिप में मिले छह में से चार मरीजों और पुणे शहर के एक मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गौरतलब है कि नाइजीरिया से आई एक प्रवासी भारतीय महिला और उसकी दोनों बेटियों समेत सात की जांच रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। इस बीच राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चपेट में आए व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई है। महिला को दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।