सीडीएस जनरल बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो चुके है। उनकी बेटियों ने माता-पिता की चिता को मुखाग्नि दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर स्थित श्मशान भूमि में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। यहां पर जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी देने के साथ ही 33 सैन्यकर्मियों ने आखिरी विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान रान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कई पूर्व सेना अध्यक्ष, फ्रांस, बांग्लादेश, भूटान के अलावा अन्य देशों के अधिकारी के साथ ही सेना के आठ सौ जवान मौजूद रहे।
Prime Minister #NarendraModi inaugurates #DefenceOfficesComplexes at #Delhi's #KasturbaGandhiMarg and #AfricaAvenue. Defence Minister #RajnathSingh, #CDSGeneralBipinRawat, Union Minister #HardeepSinghPuri, Army chief General #MMNaravane also present. pic.twitter.com/ykzMWykHwq
— MBC TV ODISHA (@MBCTVODISHA) September 16, 2021
#WATCH | Delhi: #CDSGeneralBipinRawat laid to final rest with full military honours, 17-gun salute. His last rites were performed along with his wife Madhulika Rawat, who too lost her life in #TamilNaduChopperCrash.
Their daughters Kritika and Tarini performed their last rites. pic.twitter.com/uTECZlIhI0
— ANI (@ANI) December 10, 2021
आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के कई अधिकारियों की भी मौत हो गई। सीडीएस बिपिन रावत जिस हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के वेलिंगटन जा रहे थे उसमें उनकी पत्नी अलावा दो सैन्य अफसर, जवान और हेलीकॉप्टर के चालक दल में शामिल सदस्य मौजूद थे। जनरल बिपिन रावत समेत हादसे के शिकार सभी लोगों को देश नम आंखों से याद कर रहा है।