Hindi News

indianarrative

पंचतत्व में विलीन हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी, बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि

courtesy google

सीडीएस जनरल बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो चुके है। उनकी बेटियों ने माता-पिता की चिता को मुखाग्नि दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर स्थित श्मशान भूमि में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। यहां पर जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी देने के साथ ही 33 सैन्यकर्मियों ने आखिरी विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान रान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कई पूर्व सेना अध्यक्ष, फ्रांस, बांग्लादेश, भूटान के अलावा अन्य देशों के अधिकारी के साथ ही सेना के आठ सौ जवान मौजूद रहे।

 

 

आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के कई अधिकारियों की भी मौत हो गई। सीडीएस बिपिन रावत जिस हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के वेलिंगटन जा रहे थे उसमें उनकी पत्नी अलावा दो सैन्य अफसर, जवान और हेलीकॉप्टर के चालक दल में शामिल सदस्य मौजूद थे। जनरल बिपिन रावत समेत हादसे के शिकार सभी लोगों को देश नम आंखों से याद कर रहा है।