Hindi News

indianarrative

हाय रे महंगाई: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, गैस पर खत्म हुई सब्सिडी, होंगे महंगे

हाय रे महंगाई

देश में त्योहारों का मौसम आ रहा है। अक्टूबर से लेकर नंबवर तक कई त्योहार होंगे, लेकिन महंगाई ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। तेल से लेकर गैस फल शब्जी तक सभी के दाम में आग लगा हुआ है। देश में तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला नहीं थम रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में उबाल का असर भारतीय बाजारों में दिख रहा है। आज डीजल के दाम में 35 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30  पैसे बढ़े हैं।

एलपीजी गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ईंधन की कीमतों में और बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में प्रति सिलेंडर 100 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मई में सऊदी अरब 483 डॉलर प्रति मैट्रिक टन की दर से एलपीजी की आपूर्ति करता था। वहीं, अक्टूबर आते सऊदी अरब ने 797 डॉलर प्रति मैट्रिक टन कर दिया है जिससे कंपनियों को करीब 100 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है।

सरकार ने ज्यादातर शहरों में एलपीजी पर सब्सिडी को समाप्त कर दिया है। आम परिवार, जो एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर का हकदार है, और मुफ्त कनेक्शन पाने वाले उज्ज्वला योजना लाभार्थी, अब बाजार मूल्य का भुगतान करते हैं। पांच किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 502 रुपये हो गयी है। जुलाई के बाद से रसोई गैस की कीमतों में यह चौथी वृद्धि है।

जुलाई में कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी थी। इसके बाद 17 अगस्त और एक सितंबर को 25-25 रुपये की बढ़ोतरी की गयी। फेस्टिव सीजन में आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल के अलावा एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी के दाम के भी बढ़े हैं।