Hindi News

indianarrative

महंगाई डायन खाए जात है! पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, LPG गैस सिलेंडर की कीमत ने बिगाड़ा बजट

Courtesy Google

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते घरेलू एलपीजी गैस और कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में भी भयंकर उछाल आया है। सड़क से किचन तक आपकी जेब पर महंगाई डाका डालने वाली है। एक तरफ जहां  पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़ें है, तो वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तकरीबन 6 महीने बाद बदलाव आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। नई कीमत आज से लागू होगी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए से बढ़कर अब 949.5 रुपए हो गई है।

 

चार महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर की ताजा कीमत

दिल्ली में 949.5 रुपए

मुंबई में 949.50 रुपए

कोलकाता में 976 रुपए

चेन्नई में 965.50 रुपए

 

 

रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में भारी उछाल आया है। साथ ही रुपए की कीमत में भी गिरावट आई है। इसके बावजूद उपभोक्ता पंप पर 1 प्रतिशत से कम का भुगतान करेंगे। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए और डीजल की कीमत 87.47 रुपए होगी। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि बीते साल नवंबर के बाद से अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

 

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट

यदि आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। जिसे आप एक मैसेज कर चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज ताजा रेट पता कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर एचपीसीएल के ग्राहक एचपी प्राइस लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा कीमत देख सकते हैं।