Hindi News

indianarrative

महंगाई डायन खाए जात है: LPG Cylinder के दाम में लगी आग, Petrol-Diesel के रेट रिकॉर्ड स्तर पर

महंगाई डायन खाए जात है

महंगाई की मार फिर से पड़ी है। त्योहारों से पहले गैस के दाम बढ़ गए हैं।  सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों  में बढ़ोतरी की है। 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। दिल्ली में अब गैस सिलेंडर के दाम 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।

सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली में 43.50 रुपए प्रति सिलेंडर हुई है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 43.5 रुपए बढ़कर 1736.5 रुपए हो गया। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 35 रुपये बढ़कर 1805.5 रुपए हो गया। मुंबई में कीमत 35.5 रुपये बढ़कर 1685 रुपए और चेन्नई में 36.5 रुपये बढ़कर 1867.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया।

आज आज 1 अक्टूबर को तेज की कीमत में भी इजाफा  हुआ है। IOCL के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में आज पेट्रोल के रेट में लगभग 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई है। आज लगातार दूसरा दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज यानी 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 101.89 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आपको बता दें कि हर दिन तेल की कंपनियां रेट रिवाइज करती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरारष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन तय की जाती है।