Hindi News

indianarrative

China बॉर्डर पर भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर किया तैनात, दहशत में ड्रैगन

China बॉर्डर पर भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर किया तैनात

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच टेँशन जारी है। दोनों देश की सेना अभी भी आमने-सामने है। इस बीच भारत ने सीमा पर पिनाका रॉकेट लॉन्चर तैनात कर दिए हैं। इस रॉकेट लॉन्चर को काफी खतरनाक माना जाता है। भारत की सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में पिनाक लॉन्चर्स का इस्तेमाल किया गया था। उस दौरान इसे ऊंचाई वाले इलाको में भेजा गया था जहां इस रॉकेट ने पाकिस्तान द्वारा बनाए बंकरों को ध्वस्त कर दिया था।

इस लॉन्चर का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है। मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर पिनाका को पूरी तरह से भारत में भारत द्वारा बनाया गया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ने इसे विकसित किया है। पिनाका रॉकेट का सबसे कमजोर वेरिएंट MK-1 45 किलोमीटर दूर के टारगेट को भी आसानी से भेद सकता है। MK-2 लॉन्चर की बात करें तो 90 किलोमीटर और सबसे उन्नत MK-3 लॉन्चर से 120 किलोमीटर तक हमला किया जा सकता है। यह रॉकेट 100 किलोग्राम तक के वजन के हथियार उठाने में सक्षम हैं। लॉन्चर की लंबाई 16 फीट 3 इंच से लेकर 23 फीट 7 इंच तक है।

214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक साथ 12 पिनाका रॉकेट दागे जा सकते हैं। एक लॉन्चर बैटरी के जरिए 44 सेकेंड में 72 पिनाका रॉकेट दागे जा सकते हैं। पिनाका रॉकेट की स्पीड करीब 5757 किलोमीटर प्रतिघंटा है। माने सेकेंड्स में यह दुश्मनों को राख में तब्दील करने में सक्षम है।