Hindi News

indianarrative

PM Modi ने भोपाल में पांच Vande Bharat Express को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में छात्रों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को अपने मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनें एक साथ रवाना होती हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री (PM Modi) ने तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सुबह 10:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल के राजभुज हवाईअड्डे पहुंचे। यहां राज्यपाल मंगोभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनकी स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योति राडतिया सिंधिया ने किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विन विष्णु भी मौजूद रहे।

ट्रेन में छात्रों से की बातचीत

रानी कमलापति स्टेशन पर लोगों से स्वागत करने के बाद, प्रधान मंत्री मोदी सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर गए और उन छात्रों से मुलाकात की जो नई लॉन्च की गई वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे। ट्रेन में सागर पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों के छात्रों ने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाई गई पेंटिंग और स्केच भेंट किए।

यह भी पढ़ें: Triple Talaq, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमान…., PM Modi का 2024 के लिए एजेंडा सेट!

प्रधानमंत्री ने पाकर स्टेशन पर अपने बीच मौजूद लोगों को खुश पाया। स्कूली बच्चों और स्टाफ सदस्यों से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस से बाहर आये। इसके बाद उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।