Hindi News

indianarrative

PM Modi ने 51 हजार युवाओं को सौंपे सरकारी नौकरी के जॉइनिंग लेटर, कहा-‘ भारत हर सेक्टर में कर रहा है ग्रोथ’

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रोजगार मेले के तहत सोमवार को 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन लोगों को अर्ध सैनिक बलों में नौकरियां मिली हैं। पीएम मोदी ने रोजगार मेले के 8वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए नए अवसर खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने में वक्त भी पहले से कम लग रहा है। इस दौरान उन्होंने निजी सेक्टर का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज के दौर में ऑटोमोबाइल और फार्मा सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रही है और लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले एक दशक में भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब यह गारंटी देता हूं तो फिर उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के लिए सभी सेक्टर्स का आगे बढ़ना जरूरी है। फूड से फार्मा, स्पेस से स्टार्टअप्स तक सभी सेक्टर ग्रोथ करेंगे, तभी इकॉनमी को रफ्तार मिलेगी।

45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन जन धन योजना को लॉन्च किया गया था। आज 50 करोड़ से ज्यादा कमजोर वर्ग के लोगों के खाते खुल चुके हैं।पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए जो बदलाव किए गए हैं, उसकी वजह से आम लोगों की बैंकों तक पहुंच हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि हम मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्यूटर्स की खरीद पर जोर दे रहे हैं। इससे मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि सोमवार को देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है। इनमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की नौकरियों में 18 महीने के अंदर 10 लाख भर्तियों का लक्ष्य तय किया है।

पिछले 9 वर्षों के प्रयासों से परिवर्तन का नया दौर दिखने लगा

देश में चल रही जनकल्‍याण योजनाओं के बारे में बताते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी ‘मेड इन इंडिया’ लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे प्रॉडक्ट्स खरीदने पर जोर दे रही है। इससे मैन्यूफैक्चरिंग भी बढ़ी है और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं। 9 साल पहले आज के ही दिन प्रधानमंत्री जन धन योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना ने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तीकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत बीते 9 साल में 50 करोड़ से भी ज्यादा जन धन खाते खोले जा चुके हैं।

इन पदों पर हो रही नियुक्ति

‘रोजगार मेला’ देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। देशभर से चुने गए नए कर्मी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में G-20 कल्चर वर्किंग ग्रुप में बोले PM Modi-“काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर।”