Hindi News

indianarrative

Heeraben Birthday: मां के 100वें जन्मदिन पर PM Modi ने पैरे धुले, चरणों में बैठे और साथ में पूजा की- देखें तस्वीरें

मां के 100वें जन्मदिन पर मिलने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर शुभ और जीत के अवसर पर अपनी मां हीराबेन से मिलने जरूर जाते हैं। प्रधानमंत्री अपनी मां के हर जन्मदिन के अवसर पर मिलने जाते हैं और इस सुनहरे पलों की हर तस्वीर लोगों के दिल को झूल लेती है। इस बार उनकी मां के लिए ये जन्मदिन बेहद ही खास है। क्योंकि, इस बार वो 100 साल की हो गई हैं।

Image

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने मां पर एक लेख लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है। जीवन की ये वो भावना होती जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है।

Image

पीएम मोदी लिखते हैं कि, दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है। मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है। और अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वो खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है।

Image

आज मैं अपनी खुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूं। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यानि उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते। यानि 2022 एक ऐसा वर्ष है जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है।

Image

पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंच कर अपनी मां से आशीर्वाद लिया और उनके पैर धोए। इसके बाद पीएम मोदी ने मां के साथ पूजा भी की। मां के जन्मदिन के मौके पर पीएम आज पावागढ़ के काली मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। वे राज्य को 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।