Hindi News

indianarrative

PM मोदी ने मेरठ में रखी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला, एक साथ 1000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को दी जा सकेगी ट्रेनिंग

PM मोदी ने मेरठ में रखी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को तोहफे के रूप में मोरठ के सरधना में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) की आधारशिला रखी। खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने से पहले प्रधानमंत्री ने मेरठ के काली पलटन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मेरठ के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। यह विश्वविद्यालय करीब 92 एकड़ जमीन पर 700 करोड़ की लागत से बनेगा।

यह भी पढ़ें- कैसे हुआ था CDS Bipin Rawat का चॉपर क्रैश महीने भर बाद हुआ बड़ा खुलास- देखें क्या था वजह?

खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री से मिलने वालों में ओलंपियन और पैरा ओलंपियन खिलाड़ी शामिल थे। इसमें नोएडा के जिलाधिकारी और पैरा ओलंपियन सुहास एलवाई भी शामिल थे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल संसाधनों को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का कदम उनके इसी दृष्टिकोण के तहत उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 25 हजार से ज्यादा मामले, इतने रज्यों में फैला Omicron

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में क्या होगा खास

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की लागत 700 करोड़ रुपए है

यूनिवर्सिटी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी

एक सात 1080 खिलाड़ियों को दी जा सकेगी ट्रेनिंग

एथलेटिक्स जैसे आउटडोर गेम्स के लिए 25 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी

कुश्ती, खो-खो और कबड्डी जैसे खेलों के लिए 5 हजार की क्षमता वाला हॉल बनेगा

यूनिवर्सिटी में सिंथेंटिक हॉकी मैदान, फुटबॉल मैदान होगा

बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट भी होगा

निशानेबाजी और तीरंदाजी के लिए शूटिंग रेंज भी होगा

सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी होंगी