Hindi News

indianarrative

PM Modi in Varanasi:आखिर PM नरेंद्र मोदी की क्या है मंशा! काशी को 21 सौ करोड़ की सौगात, 10 दिन में पीएम का दूसरा दौरा

फिर काशी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देंगे इतने करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र फिर काशी दौरे पर पहुंचे हफ्ते भर के अंदर प्रधानमंत्री का यह अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा है। यहां वो करीब दो घंटे तक रहे। इस दौरान वो 27 परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए 2100 करोड़ रुपए की सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 21 परियजनाओं की शुरुआत की इसके साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें- Covid-19:लॉकडाउन फिर लग सकता है! पीएम मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए बुलाई हाई लेवल बैठक

पीएम मोदी के एक कार्यक्रम 'प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना' के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड 'घरौनी' का वर्चुअली वितरण भी शामिल है। ग्रामीण इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल लोन लेने सहित अन्य कार्यों में कर सकते हैं। इसके साथ ही बनास डेयरी से जुड़ें 1.7 लाख से अधिक दूध उत्पादकों के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपए बोनस के डिजिटल स्थानांतरण का शुभारम्भ किया। मोदी ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की ममद से भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से विकसित, दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगों का भी उद्घाटन किया।

इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वानाश धाम का उद्घाटन करने बनारस आए थे। पीएम मोदी आज करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विमान से पहुंचे। यहां से करीब 12 किमी दूर करखियांव स्थित सभास्थल तक सड़क मार्ग से गए। प्रधानमंत्री ने 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही, 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेी। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 475 करोड़ से करखियांव में बनास डेयरी संकुल है। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण दो वर्ष में होगा। प्लांट में प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध उत्पादन का लक्ष्य है।

इसके अलावा वो छह वार्डों के पुनर्विकास, बेनियाबाग में पार्किंग और पार्क, नदेसर वो सोनभद्र तालाबों का सुंदरीकरण, रमना में 50 एमएलडी सीवेड ट्रीटमेंट प्लांट और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर करीब 1400 उन्नत निगरानी कैमरा लगाने के कार्य का भी शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें- देसी ड्रोन ने उड़ाई China-Pakistan की नींद- इतनी दूर से दुश्मनों पर जमकर बरसाएंगे बम और मिसाइल

बीएचयू परिसर में 107 करोड़ से निर्मित शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालयीय केंद्र और सात करोड़ से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित शिक्षक शिक्षा केंद्र, 130 करोड़ से महामना कैंसर सेंटर में डॉक्टर व नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है।  प्रधानमंत्री ने प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ से छह लेन और मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए चकिया तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 412.53 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखी। 

जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय  लोगों के साथ बैठकर बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। ्प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से यह भी जानने की कोशिश की कि उनका घर-व्यवसाय कैसा चल रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। कोई सरकारी कर्मचारी उनसे रिश्वत इत्यादि तो नहीं मांगता है।