प्रधानमंत्री नरेंद्र मोडी 26-27 जून को जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। रविवार की सुबह पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे। इस दौरान एय़रपोर्ट पर पारंपरिक बैंड की धुन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। पीएम मोदी दोनों दिन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ बैठ करेंगे। वो जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के घर भी जाएंगे। पीएम मोदी जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो 28 जून के यूएई जाएंगे जहां पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे।
An early morning touchdown in Munich…
PM @narendramodi will participate in the G-7 Summit.
Later this evening, he will also address a community programme in Munich. pic.twitter.com/firI9zI3yo
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2022
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर पारंपरिक बैंड की धुन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत वीडियो पीएमओ इंडिया द्वारा ट्वीट भी किया गया है। इस सम्मेलन के दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी। यह जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को दी।
Landed in Munich to participate in the G-7 Summit. I look forward to fruitful discussions with world leaders during the Summit. pic.twitter.com/ahajucILW2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
बता दें कि, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि, जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो सत्रों को संबोधित कर सकते हैं जिसमें एक सत्र पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु का होगा और दूसरे सत्र में खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे विषय शामिल हैं। इस शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंग।
जी7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल है। विदेश सचिव ने बताया कि जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जर्मनी की अध्यक्षता में हो रहा है जिसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है।