प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल है और इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि उनके सेहत कुछ ठीक नहीं है, जिसके बाद उन्हें फौरन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी सेहत स्थिर है। इस बीच यूएन मेहता हॉस्पिटल के बाहर गहमागहमी देखी जा रही है। पीएम मोदी (PM Modi) के भी यहां कुछ देर बाद पहुंचने की जानकारी मिल रही है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और कई बीजेपी विधायक अस्पताल में मौजूद हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट एरिया को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
हीराबेन की तबीयत में सुधार
यूएन मेहता अस्पताल अहमदाबाद का काफी बड़ा और उच्च तकनीक से लैस हॉस्पिटल है। यूएन मेहता अस्पताल के निदेशक आरके पटेल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, हीराबा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंच सकते हैं, जहां यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में उनकी मां भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) भी अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता अस्पताल पहुंचेंगे। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री पहले से अस्पताल में मौजूद हैं।
गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने की थी मुलाकात
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) गांधीनगर में रहती हैं और पीएम मोदी जब भी गुजरात जाते हैं अपनी मां से मुलाकात जरूर करते हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने से पहले अपनी मां से मुलाकात की थी और आशीर्वाद लिया था। इससे पहले इसी साल 27 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भी पीएम मोदी ने अपनी हीराबेन से मुलाकात की थी। पीएम मोदी साबरमती नदी पर अटल पुल के उद्धाटन के बाद अचानक गांधीनगर में अपनी मां मिलने पहुंच गए थे।