Hindi News

indianarrative

इटली-ब्रिटेन के लिए रवाना हुआ प्रधानमंत्री Narendra Modi, इन एजेंडों पर होगी बात- आंख गड़ाए बैठे हैं China-Pak

PM मोदी आज से इटली-ब्रिटेन की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 नवंबर तर रोम, इटली, ग्लासगो और ब्रिटेन की यात्रा पर के लिए रवाना हो गए हैं। अपने पांच दिवसी यात्रा के दौरान वो कई मुद्दों पर बात करेंगे। यहां वो 16वें G-20 शिखर सम्मेलन और COP-26 की वर्ल्ड लीसर्स समिट में हिस्सा लेंगे। वह रोम पहुंचने के पहले दिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी ब्रिटेन के ग्लास्गो में जलवायु वार्ता में शिरकत करेंगे। इटली यात्रा के दौरान वो वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें- Bullet Train- मोदी सरकार का रामभक्तों को दीवाली गिफ्ट, दिल्ली से अयोध्या नगरी मात्र 2 घण्टे में!

16वें G-20 शिखर सम्मेलन में वो नेताओं के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्किव आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा में शामिल होंगे। उनकी यात्रा का ब्योरा देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को कहा कि इटली में जी-20 शिखर सम्मेलन में कोविड-19 महामारी से मुकाबले सहित भविष्य में पेश आने वली ऐसी ही चुनौतियों को लेकर ठोस परिणा निकल सकते हैं। वैश्विक स्वास्थ्य ढांचा, आर्थिक सुधार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि, जी-20 भारत के लिए दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ संपर्क करने तथा वैश्विक आर्थिक विकास एवं सुधार के चलन एवं मानदंड तय करने का महत्वपूर्ण मंच है। भारत विकासशील देशों के आम नागरिकों तथा जी-20 में उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की आवाज बना रहेगा। विदेश सचिव ने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलेंगे, इसके बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत करने के अलावा द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत पर बायोलॉजिक बम से हो सकता है अटैक! 'बायो सिक्योरिटी' पर 'इंडियन जेम्स बॉण्ड' ने दी ये बड़ी चेतावनी

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला कहा कि, इसमें कोरोना महामारी और भविष्य में संभावित किसी महामारी के प्रबंधन पर ध्यान दिया जाएगा और वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन की अहम चर्चा महामारी से उबरने, वैश्विक स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने, आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और खाद्य सुरक्षा पर चर्चा होने की संभावना है।