Hindi News

indianarrative

PM Modi का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद सुरक्षित- हैकर्स ने ट्वीट कर देखिए क्या लिखा

प्रधानमंत्री Narendra Modi का ट्विटर अकाउंट हैक

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को शनिवार देर रात हैकर्स ने हैक कर लिया और और इसके बाद एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद पूरी दुनिया भक्क रह गई है। हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से बिटकॉइन से जुड़ा एक ट्वीट किया। हालांकि, अब उनके ट्विटर हैंडल को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया। हैकर्स ने बिटकॉउइन से जुड़ा ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने बिटक्वॉइन को कनूनी रूप से मान्यता दे दी है।

यह भी पढ़ें- इस्लाम की आड़ में जिहाद को बढ़ावा नहीं, खुली जगहों पर नमाज हरगिज नहीं

पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से हैकर्स ने दो ट्वीट किए। पहला ट्वीट शनिवार देर रात 2:11बजे आया, जिसमें कहा गया, भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। सरकार ने 500 BTC खरीदे हैं और आम लोगों में बांट रही है। जल्दी करें भारत… भविष्य आज आया है! दो मिनट तक यह ट्वीट पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर रहा फिर डिलीट हो गया।

Modi Tweet

 

इसके बाद 3मिनट पर 2.14बजे दूसरा ट्वीट करते हुए, पहले वाले ही ट्वीट की बातों को दोहराया गया। लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे भी डिलीट कर दिया गया। हालांकि तब तक ट्विटर पर पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से किए गए इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। बदा दें कि, केंद्र सरकार ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी को कोनूनी रूप से मान्यता नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- CDS रावत की शहादत पर'जिहादियों का जश्न' दुखी मलयालम फिल्म डायरेक्टर अली अकबर ने उठाया ये बड़ा कदम, देखें रिपोर्ट

हैक होने के बाद पीएमओ ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की हैकिंग से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। इस बारे में ट्विटर को भी जानकारी दे दी गई है। साथ ही पीएमओ की ओर से कहा गया है कि, इस दौरान पीएम मोदी के अकाउंट से किए गए ट्वीट को इग्नोर करें।